नई दिल्ली, जुलाई 23 -- OJEE 2nd Special Exam Result 2025: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से द्वितीय विशेष परीक्षा ओडिशा संयुक्त परीक्षा (Special OJEE), 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। द्वितीय विशेष परीक्षा ओडिशा संयुक्त परीक्षा (Special OJEE), 2025 का आयोजन 15 जुलाई 2025 और 16 जुलाई 2025 को किया गया था।OJEE 2nd Special Exam Result 2025 Direct Link परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ओजेईई काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 के लिए पात्र होंगे। परीक्षा ऑथोरिटी जेईई मेन और विशेष ओजेईई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग आयोजित करेगा। ओजेईई ...