नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- OICL Vacancy 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( ओआईसीएल ) ने प्रशासनिक अधिकारी (एओ) के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। ओआईसीएल ने भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी की इस भर्ती में 285 पद एओ जनरलिस्ट के हैं और 15 पद हिंदी ऑफिसर के हैं। ओआईसीएल एओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर 15 दिसंबर तक एप्लाई कर सकेंगे। एओ जनरलिस्ट के पदों की इस भर्ती में किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।कैटेगरी फीस जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग - - 250 रुपयेचयन प्रक्रिया प्रीलिम्स टियर-I रिटन एग्जाम मेन्स टियर-II रिटन एग्जाम ...