पटना, अप्रैल 24 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी बिहार बोर्ड के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से ofssbihar.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी सीधे एडमिशन फॉर्म पर जा सकते हैं। 10006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई है। आवेदन का डायरेक्ट लिंक आवेदन शुल्क 350 रुपये है। शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।ऑनलाइन आवेदन चुना गया विकल्प ही अंतिम विकल्प माना जाएगा। नामांकन के समय उसे बदला नहीं जा सकेगा। दोनों ही https://www. ofssbihar.net पर उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आ...