नई दिल्ली, जुलाई 30 -- बिहार इंटर में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। तीसरी सूची में 30 से 40 फीसदी पर कटऑफ आ गया है। नामांकन को लेकर 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। जिले के 400 से अधिक प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। आर्ट्स ही नहीं, साइंस में भी 40-45 फीसदी कटऑफ आ गया है। मैट्रिक वाले संस्थान से अलग नामांकन का यह कटऑफ है। पुराने संस्थान में ही नामांकन पर कटटॉफ इससे भी नीचे गया है। हालांकि, कॉमर्स में कटऑफ बहुत नीचे नहीं आया है। तीसरी मेरिट लिस्ट में भी सबसे अधिक कटऑफ कॉमर्स का है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी कॉमर्स में 60 फीसदी से अधिक कटऑफ है।शहरी क्षेत्र में आर्ट्स में 37 व साइंस में 35% पर नामांकन शहरी क्षेत्र के कई स्कूल-कॉलेज हैं, जिनमें आर्ट्स में 37 फीसदी पर नामांकन हो रहा है। ...