पटना, जून 5 -- OFSS Bihar 11th Admission 1st Merit List 2025-27 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची बुधवार को जारी कर दी है। पहले चक्र में इंटर में नामांकन के लिए 13 लाख 9 हजार 874 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 6 लाख 59 हजार 342 छात्र और 6 लाख 50 हजार 532 छात्राएं शामिल थीं। समिति की ओर से ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के पोर्टल https://ofssbihar.net पर मेधा सूची जारी की गई है। साथ ही स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन के लिए इंटिमेशन लेटर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को अपने यूजर-आईडी पासवर्ड की मदद से इंटिमेशन लेटर को अपलोड करना होगा। इसके बाद आवंटित संस्थानों में 28 जून तक नामांकन होगा...