नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विराट कोहली के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में चार साल बाद फिर से शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। विराट कोहली कई बार वनडे क्रिकेट में नंबर वन की पोजीशन पर रहे हैं। मौजूदा समय में वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वे अब वनडे क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर वन रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली का नाम दुनिया के उन टॉप-10 बल्लेबाजों में भी शामिल हो गया है जो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर वन आईसीसी रैंकिंग्स में रहे हैं। विराट इस सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर वन की पोजीशन पर राज करने वाले खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के ...