नई दिल्ली, जनवरी 12 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 रन की पारी खेली वहीं लोकेश राहुल ने आखिर में बेहतरीन फिनिशिंग टच प्रदान किया, जिसकी वजह से टीम को जीत हासिल हुई। मौजूदा समय में भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फॉर्मेट में वह दुनिया की नंबर वन टीम है। इसकी वजह यह है कि इसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आईसीसी रैंकिंग्स में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। आईसीसी द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में चार भारतीय खिलाड़ी हैं। इनमें नंबर 1 की पोजीशन पर लंबे समय से रोहित शर्मा मौजू...