नई दिल्ली, जनवरी 19 -- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें 'चेज मास्टर' क्यों कहा जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कोहली ने अपनी शतकीय पारी से एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। रविवार, 18 जनवरी 2026 को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शतकों की मदद से 50 ओवरों में 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा। कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल ...