नई दिल्ली, जनवरी 14 -- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बताया है कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ओपनर रोहित शर्मा से क्यों एक कदम आगे नजर आते हैं? विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट ही भारत के लिए खेल रहे हैं, क्योंकि दोनों टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद विराट-रोहित तीसरी वनडे सीरीज खेल रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली अपनी टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा भी दमदार खेल दिखा रहे हैं, लेकिन मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि विराट कोहली हिटमैन से आगे हैं। कैफ का ये कमेंट बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले आया है। इसी सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका विराट ...