नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- शुभमन गिल बतौर भारतीय वनडे कप्तान अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज में करने वाले हैं। वह 50 ओवर फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले 28वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सौरव गांगुली समेत कई कप्तानों ने टीम की कमान संभाली है, मगर इस दौरान सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसा रहा है जिसने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। जी हां, अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे में ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह लिस्ट में जुड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। यह भी पढ़ें- बदल गई है IND vs AUS मैच देखने की जगह और टाइमिंग, यहां देखें अब लाइव स्ट्रीमिंग वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ सचिन तेंदुलक...