नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- October Born People: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के हिसाब से हर महीने जन्मे हुए लोगों का स्वभाव एक-दूसरे से काफी अलग होता है। जन्म के समय से लेकर महीने का किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी पर अलग ही छाप छोड़ते हैं। आज बात करेंगे अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले जातकों की। जानेंगे कि इनके अंदर कौन से गुण होते हैं। साथ ही इनका लकी नंबर और रंग भी जानेंगे। इनके अंदर सबसे बड़ी कमी कौन सी है? इस पर भी चर्चा करेंगे।शुक्र और बुध का कॉन्बो अक्टूबर में जन्मे लोगों पर शुक्र और बुध ग्रह का असर ज्यादा दिखता है। ऐसे में इन लोगों की पर्सनैलिटी मैग्नेटिक होती है। ये लोग काफी बुधिमान होते हैं और अपनी बातों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। साथ ही इनके शौक खूब होते हैं।लवलाइफ होती है शानदार अक्टूबर में जन्मे लोगों की लवलाइफ किसी फिल्म से ...