औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की ओबरा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। लोजपा के प्रकाश चंद्र और आरजेडी के ऋषि कुमार के बीच हार-जीत का मुकाबला है। साल 2020 के चुनाव में ऋषि कुमार ने लोजपा के प्रकाश चंद्र को हराया था। 2015 के चुनाव में भी आरजेडी जीती थी। इस बार देखना होगा क्या आरजेडी के ऋषि कुमार अपनी जीत बरकरार रखते हैं या फिर लोजपा बाजी मारती है। सुबह 8.49 बजे- 8.30 बजे के बाद से ईवीएम मशीनें खुलनी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही बैलट पेपर के बाद ईवीएम की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8.24 बजे- ओबरा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी. ईवीएम 8.30 बजे से खुलेंगे. सुबह 7:36 बजे- मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारी और कैंडिडेट के काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे एआरओ के ...