औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की ओबरा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। लोजपा के प्रकाश चंद्र और आरजेडी के ऋषि कुमार के बीच हार-जीत का मुकाबला है। साल 2020 के चुनाव में ऋषि कुमार ने लोजपा के प्रकाश चंद्र को हराया था। 2015 के चुनाव में भी आरजेडी जीती थी। इस बार देखना होगा क्या आरजेडी के ऋषि कुमार अपनी जीत बरकरार रखते हैं या फिर लोजपा बाजी मारती है। काराकाट लोकसभा के तहत आने वाली ओबरा विधानसभा में साल 2020 के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। यहां मुकाबला बहुकोणीय था। आरजेडी के ऋषि कुमार (63662 वोट) ने लोजपा के प्रकाश चंद्र (40994 वोट) को हराया था। तीसरे पायदान पर जेडीयू के सुनील कुमार रहे थे। उन्हें कुल 25234 वोट मिल थे। चुनावी इतिहास को देखें तो शुरुआती दशकों में कांग्रेस ने 3 बार यहां च...