लखनऊ, जुलाई 26 -- प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ा वर्ग परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि बढ़ाने जा रही है। अभी तक यह राशि 20 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 35 हजार करने का फैसला लिया गया है। योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इसको लेकर घोषणा भी कर है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग परिवार को तोहफा देने के लिए सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही पारित करा लिया जाएगा। मंत्री नरेंद्र ने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखे हुए सरकार ने पिछड़ा परिवार को लेकर ये फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार के लोगों को बेटियों की शादी में सहायता मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट प्रा...