नई दिल्ली, अगस्त 28 -- मध्य प्रदेश मे 27% OBC आरक्षण को लेकर गुरूवार सीएम डॉ मोहन यादव ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सीएम इस मामले को लेकर चर्चा के लिए बैठक में विपक्ष के नेताओं जीतू पटवारी,उमंग सिंघार, सहित दोनो दलों के वकील,सपा, बसपा अध्यक्ष को शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। हालांकि आरक्षण को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हम पहले से ही राजी है, किस बात की बैठक कर रहे हैं,बुलाया है तो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया x पर लिखा की सरकार अपने ही बने जाल में फंस रही है। सर्वदलीय बैठक बुलाना जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र है। पिछले 6 वर्षों से एमपीपीएससी की ओर से ओबीसी आरक्षण विभाग पर हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिकाएं दाखिल हुईं। इन याचिकाओं में तर्क था कि आरक्षण की कु...