पटना, नवम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार सबसे बड़ा दल बनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 89 विधायक बुधवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनेंगे। केंद्रीय नेतृत्व इस चुनाव के लिए तीन नेताओं की पर्यवेक्षक टीम बनाकर उन्हें पटना भेज रही है, जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक की जवाबदेही मिली है। ऑब्जर्वर टीम में एक-एक ओबीसी, ईबीसी और दलित नेता को भेजना अगर एक रणनीति है तो विधायक दल के नेता के चुनाव में इसका असर दिख सकता है। केशव प्रसाद मौर्य यूपी में मौर्य जाति (बिहार में कोइरी) के ओबीसी हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें यूपी ...