नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई। इस सीरीज के पहले मैच से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की, जो अच्छी नहीं रही। मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के लिए खेलने उतरे विलियमसन ने वापसी पर 'गहरा जख्म' झेला। वह माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर गोल्डन डक का शिकार हुए। क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के पहली ही गेंद पर शून्य रन पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। विलियमसन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने पवेलियन की राह दिखाई।15 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने खराब आगाज किया। कार्से ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर विल यंग (5) को बोल्ड कर दिया। क...