नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। न्यूजीलैंड ने रविवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने 224 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 36.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर चेज किया। 34 वर्षीय डेरिल मिचेल ने इंग्लैंड का तेल निकाला। उन्होंने 91 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। यह फिल्मी डायलॉग इंग्लैंड के कप्तान हैरू ब्रूक पर सटीक बैठा। दरअसल, इंग्लैंड भले ही हार गया लेकिन ब्रूक 'बाजीगर' बने। उन्होंने तूफानी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रायडन कार्से ने दूसरे ओवर में व...