नई दिल्ली, जनवरी 22 -- India vs New Zealand के टी20 मैच देखने कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर भी पहुंचे थे। खास बात है कि उन्होंने यह मैच आम आदमी की तरह दर्शक दीर्घा में ही बैठकर देखा। उन्होंने कम रन बनाने पर विरोधी टीम पर तंज भी कसा। इससे पहले थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ हुई मुलाकात की जानकारी भी दी थी और उनके काम को कठिन बताया था। थरूर ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'आज रात नागपुर दौरा स्टैंड्स में बैठकर Ind vs NZ T20 मैच देखकर खत्म किया। 45 हजार दर्शकों के उत्साह से दूर किसी एसी बॉक्स में बैठकर नहीं। न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज्यादा मैंने सेल्फी दीं, लेकिन मैच और संतोषजनक जीत का लुत्फ उठाया।'भारत ने न्यूजीलैंड को हराया भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी से बुधव...