नई दिल्ली, जनवरी 14 -- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में 1 रन बनाते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार (14 जनवरी) को खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वे क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर आउट हो गए। पवेलियन लौटने से पहले कोहली ने 29 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। विराट कोहली ने मैदान पर आते ही जैसे ही 1 रन बनाया वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 35 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 55.40 की शानदार औसत से 177...