नई दिल्ली, जनवरी 7 -- TCL ने CES 2026 में अपना एक नया स्मार्टफोन अनाउंस किया है। इस फोन का नाम TCL NXTPAPER 70 Pro है। यह फोन कंपनी के 4th जेनरेशन NXTPAPER 4.0 डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी इसमें डेडिकेटेड NXTPAPER Key दे रही है, जिसकी मदद से कलर पेपर मोड, इंक पेपर मोड और मैक्स इंक मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। खास बात है कि मैक्स इंक मोड में फोन की 5200mAh की बैटरी 7 दिन की रीडिंग और 26 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 16जीबी तक की रैम दी गई है। फोन को यूरोप, एशिया-पैसिफिक, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल-ईस्ट समेत कुछ और मार्केट्स में सेल किया जाएगा। 512जीबी तक के स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 396 डॉलर (करीब 33775 रुपये है।) फोन की सेल अगले महीने शुरू होगी। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में ...