नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Numerology Weekly Horoscope, अंक राशिफल: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें, 28 अप्रैल से 4 मई तक का समय 1-9 मूलांक के लिए कैसा रहेगा, पढें राशिफल- मूलांक-1: 28 अप्रैल से 4 मई का सप्ताह 1 मूलांक के लिए रोमांटिक रहने वाला है। चाहे आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो, या कमिटेड रिलेशनशिप में हो, प्रेम जीवन में अच्छे पलों का अनुभव करने के लिए तैयार रहें। कुछ लोग डेट पर जा सकते हैं। कुछ लोग घर पर ही क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग नीला रहने वाला है। यह भी पढ़ें- Rashifal: 28 अप्रैल को मेष राशि से लेकर मीन राशि...