नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Numerology Weekly Horoscope, अंक राशिफल: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें, 17-23 फरवरी तक का समय 1-9 मूलांक के लिए कैसा रहेगा- मूलांक-1: किसी को उधार दिया हुआ पैसा इस सप्ताह वापस मिल सकता है। करियर के मामले में कुछ जातकों को कई मौके मिल सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नई संपत्ति खरीदने की संभावना है। लव लाइफ में थोड़ी-बहुत उथल-पुथल मच सकती है। यह भी पढ़ें- 17-23 फरवरी तक का समय मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा, पढें टैरो राशिफल यह भी पढ़ें- 16 फरवरी को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल मूलांक-2: इस सप्ता...