नई दिल्ली, जून 22 -- Numerology Weekly Horoscope, अंक राशिफल: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें, 23 से 29 जून तक का समय 1-9 मूलांक के लिए कैसा रहेगा, पढें राशिफल- मूलांक-1: इस सप्ताह धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन आनंदमय और प्रेम से भरा रहेगा। इसके साथ ही आप अपने सामाजिक जीवन, करियर और निवेश में रिस्क लेने के बारे में सोच सकते हैं। आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी। कार्यस्थल पर रचनात्मक विचारों की मदद से सभी मुश्किल मुद्दों का सोल्यूशन खोजने में सक्षम होंगे। यह भी पढ़ें- 27 जुलाई तक इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, मंगल ...