नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- Numerology Weekly Horoscope, अंक राशिफल: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।1-9 मूलांक के लिए 8 से 14 सितंबर तक का समय कैसा रहेगा? मूलांक-1: 1 मूलांक के लिए 8 से 14 सितंबर तक का समय लाभकारी रहेगा। ये सप्ताह किसी नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत दे रहा है। जो भी मामला हो, ऐसा लगता है जैसे इस समय आपके लिए प्यार हवा में है। करियर में पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ें। पैसों से जुड़े इन्वेस्टमेंट टाल दें तो बेहतर है। मूलांक-2: 2 मूलांक के लिए 8 से 14 सितंबर तक का समय नॉर्मल रहेगा। यह सप्ताह सुधार की यात्रा की तरफ इशारा कर रहा है, जिससे इमोशनल मामलों में पर्सनल ग्रोथ होगी। यह अपन...