नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Numerology Weekly Horoscope, अंक राशिफल: अंक ज्योतिष के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपका 3 से 9 नवंबर तक का समय शुभ रहेगा या जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। आइए मूलांक के अनुसार, जानते हैं आपका ये सप्ताह कैसा रहेगा- कैसे निकालें मूलांक: अगर जन्म की तारीख 1 से 9 के बीच है, तो वही मूलांक है। यदि जन्म की तारीख दो अंकों की है (जैसे 11 या 25), तो उन दोनों अंकों को जोड़कर एक अंक निकाला जाता है, जैसे (1+1=2 या 2+5=7), और वही मूलांक होगा।1-9 मूलांक के लिए 3 से 9 नवंबर तक का समय कैसा रहेगा? मूलांक-1: इस सप्ताह संतुलन पर जोर देने की जरूरत ह...