नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अंकज्योतिष के अनुसार कुछ तारीखों को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ खास डेटऑफ बर्थ में जन्मे लोगों के अंदर यूनीक खासियतें होती हैं। कुछ तारीख को लकी डेट्स कहा जाता है, और जो इन तारीखों में जन्म लेता है, उसका भाग्य मजबूत होता है। यहा हम बात कर रहे हैं, 3, 7, 11, 21 और 29 तारीख में जन्मी लड़कियों के बारे में । ऐसा कहा जता है कि किसी भी महीने की इस तारीख को जो लड़कियां होती हैं, वो बुद्धिमान तो होती हैं, साथ ही वो उन लोगों का भविष्य भी अच्छा कर देती हैं, जो उनके करीब होता है। यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर राहुकाल का रखें ध्यान,इस बार भद्रा नहीं, जानें पंचक कब से लग रहे माना जाता है कि यह लड़कियां किस्मत की धनी होती हैं। इन्हें जीवन भर किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं जिनसे इनकी शादी होती...