ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 22 -- केतु ग्रह से संबंधित व प्रभावित मूलांक 7 के लोगों को वर्ष 2026 में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा। 7 मूलांक वाले लोगों के लिए यह वर्ष 2026 राजनीतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, अचानक परिवर्तन, नया कार्य , पद-प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी स्थापित करने वाला है । 7 मूलांक का संबंध केतु ग्रह से होता है। सात अंक से प्रभावित लोग धर्म में रुचि रखने वाले तार्किकता, परोपकार, सौम्यता, प्रकृति प्रेम, कूटनीति, साहस, कल्पना शक्ति, दार्शनिक विचार, मोक्ष, भौतिकता तथा विज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है । वर्ष 2026 का मूलांक 1 होता है। 1 अंक का स्वामी सूर्य को माना जाता है। सूर्य...