ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 16 -- राहु ग्रह द्वारा संचालित एवं प्रभावित 4 मूलांक वाले व्यक्तियों के लिए यह वर्ष 2026 मनोबल स्वास्थ्य, धन, परिवार, पुरुषार्थ, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, अध्यापन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ काफी उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है। अंक ज्योतिष के आधार पर देखा जाए तो चार अंक का स्वामी ग्रह राहु को माना गया है। कही कही पर 4 अंक का स्वामी ग्रह हर्षल को माना गया है। यद्यपि की दोनों की प्रकृति एवं प्रभाव समान ही माना गया है। राहु को छाया ग्रह एवं आकस्मिकता का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में 4 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 दिनांक को हुआ है। उनके लिए यह वर्ष आकस्मिक एवं चमत्कारी रूप से उतार एवं चढ़ाव के रूप में अपना प्रभाव स्थापित करेगा। वर्ष 2026 का मूलांक 1है ।...