ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठा, दिसम्बर 19 -- शुक्र ग्रह के प्रतिनिधित्व वाले 6 मूलांक वाले लोगो के लिए वर्ष 2026 उतार चढ़ाव एवं परिवर्तन वाला साबित होगा । 6 मूलांक वाले लोगों के लिए यह वर्ष 2026 सामाजिक प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ-साथ संघर्ष पूर्ण प्रभाव स्थापित करने वाला है । 6 मूलांक का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, सुख, सम्पन्नता, प्रेम, आकर्षण, सिनेमा जगत, दाम्पत्य सुख, सौभाग्य, लक्जरी लाइफ तथा चमक का कारक ग्रह माना जाता है । नव वर्ष 2026 का मूलांक 1 होता है। 1 अंक का स्वामी सूर्य को माना जाता है। सूर्य को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला तथा ग्रहों में राजा ग्रह माना गया है। आत्मा, साहस, संपन्नता, ...