नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Numerology Horoscope 6 December: अंक ज्योतिष में लोगों के मूलांक के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंकशासत्र में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक का वर्णन हैं। अंक ज्योतिष में इन मूलांकों के आधार पर लोगों की राशिफल बनाई जाती है। इसके आधार पर आसानी से जाना जा सकता है कि हर एक मूलांक के जातकों की जिंदगी में क्या-क्या होने वाला है? नीचे विस्तार से जानिए कि 1 से लेकर 9 मूलांक वाले जातकों के लिए कल यानी कि 6 दिसंबर का दिन कैसा होगा?मूलांक 1 आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। काम में आपका हर फैसला आज असरदार साबित होगा। लव लाइफ में पार्टनर आपकी बातों को आज सीरियसली लेगा, जिससे आप लोगों का रिश्ता और भी मजबूत होगा। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें।मूलांक 2 आज आपकी फीलिंग्स गहरी रहने वा...