नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Numerology Horoscope 5 December: अंक ज्योतिष मूलांक के आधार पर राशिफल निकाला जाता है। जन्म की तारीख के आधार पर किसी का भी मूलांक निकाला जा सकता है। इसमें ज्योतिष शास्त्र की तरह ही लोगों की पर्सनैलिटी का पता लगाया जा सकता है। पर्सनैलिटी के साथ-साथ अंक ज्योतिष से स्वभाव, लव लाइफ और करियर से जुड़ी भविष्यवाणी की जा सकती है। नीचे विस्तार से जानिए कि 1 से लेकर 9 मूलांक वाले जातकों के लिए कल का दिन कैसा होगा?मूलांक 1 आज मूलांक 1 का जातक थोड़ा तेज मूड में रहने वाले हैं। आज आपका मन करेगा कि काम जल्दी निपटा लिया जाए। पार्टनर से बात करते वक्त आज थोड़ा प्यार से बोलें। शब्दों का चयन काफी मायने रखेगा। आज पैसे से जुड़ा कोई अच्छा आइडिया आपके दिमाग में आएगा।मूलांक 2 मूलांक 2 वालों पर आज भावनाएं ज़्यादा हावी रहने वाली हैं। किसी अपने...