नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Numerology Horoscope 3 December: न्यूमेरेलॉजी यानी अंक ज्योतिष में बर्थडेट के आधार पर मूलांक का राशिफल निकाला जाता है। ज्योतिष शास्त्र केअनुसार, अंक ज्योतिष में भी लोगों के स्वभाव, व्यक्तित्व व करियर से जुड़े प्रीडिक्शन बता सकता है। इसमें मूलांक के जरिए आपका भाग्यफल जानते हैं। मूलांक की गणना आप अपनी डेट ऑफ बर्थ के अंको को जोड़ कर सकते हैं। इस तरह जो अंक आएगा , वो आपका मूलांक होगा। जानें आपके मूलांक के हिसाब से कल 3 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा?मूलांक 1 आज का दिन आपके लिए नई शुरुआत और सम्मान दिलाने वाला है। किसी बड़े व्यक्ति से बातचीत आपके पक्ष में जाएगी। काम में आपका आत्मविश्वास माहौल बदल देगा। प्रेम जीवन में आज आपकी सच्ची बातों का असर गहरा होगा-साथी आपकी भावनाओं से प्रभावित होंगे। परिवार का कोई सदस्य आपकी सलाह मानेगा।...