नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए भाग्यांश का आकंलन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंक ज्योतिष में भी जातक के स्वभाव, व्यक्तित्व व करियर आदि का पता चलता है। इसमें मूलांक के जरिए आपका भाग्यफल जानते हैं। मूलांक की गणना आप अपनी डेट ऑफ बर्थ के अंको को जोड़ कर सकते हैं। इस तरह जो अंक आएगा , वो आपका मूलांक होगा। जानें आपके मूलांक के हिसाब से कल 22 नवंबर का दिन कैसा रहेगा। मूलांक- 1 इस समय 1 मूलांक वालों को अपने अंदर की आवाज को सुनना चाहिए। एक अंक वालों को तनाव से दूर रहना है। इमोशनली आपको मजबूत होना होगा। आज फाइनेंशियल मामलों में सावधानी बरतें। जब पैसे की बात आती है, तो अपने सिंपल प्लानिंग पर भरोसा करें। परिवार में आज मांगलिक कार्य होंगे।मूलांक- 2 आज ऑफिस में प्रोफेशनली रवैया अपनाएं। आपको जो जिम्मेदारी दी जाएं, ...