नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Numerology Horoscope 17 December: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में 1 से लेकर 9 मूलांक का जिक्र है। इस शास्त्र की मदद से लोगों के जन्म की तारीख के जरिए काफी कुछ जाना जा सकता है। बता दें कि जन्म तिथि के योग को मूलांक कहा जाता है। मूलांक को आधार मानकर अंक ज्योतिष में राशिफल का आकंलन किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कल का दिन 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कैसा जाने वाला है?मूलांक 1 आज आपके अंदर नेतृत्व की भावना प्रबल रहेगी। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और आप उन्हें बखूबी निभाएंगे। मान-सम्मान बढ़ने के योग हैं। सरकारी या प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी, लेकिन किसी पर अनावश्यक दबाव न बनाएं। शांत स्वभाव से काम लेंगे तो दिन और भी बेहतर रहेगा।मूलांक 2 आज भा...