नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए भाग्यांश का आकंलन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंक ज्योतिष में भी जातक के स्वभाव, व्यक्तित्व व करियर आदि का पता चलता है। इसमें मूलांक के जरिए आपका भाग्यफल जानते हैं। मूलांक की गणना आप अपनी डेट ऑफ बर्थ के अंको को जोड़ कर सकते हैं। इस तरह जो अंक आएगा , वो आपका मूलांक होगा। जानें आपके मूलांक के हिसाब से कल 1 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा।मूलांक-1 आज का दिन आपकी मेहनत को सही दिशा देगा। कार्यस्थल पर आपकी राय और आपके निर्णयों को महत्व मिलेगा। कोई नया काम शुरू करने का मौका मिलेगा, जो आगे जाकर लाभ देगा। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और कोई प्रियजन आपसे अपनी भावनाएं शेयर कर सकता है। आर्थिक मामलों में भी दिन अच्छा रहेगा। सेहत सामान्य है, बस पानी ज्यादा पिएं।मूलांक-2 आज भावनाएं थोड़ी सं...