नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Numerology Horoscope 30 December 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। मूलांक 1 : आज आप अपने अंदर एक अलग तरह का आत्मविश्वास महसूस करेंगे। कामकाज में आपकी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा और कोई पुराना अटका काम आगे बढ़ सकता है। बस ध्यान रखें कि जोश में आकर किसी से कड़वी बात न कह दें। घर या ऑफिस में किसी बड़े की सलाह मानना फायदेमंद रहेगा। सेहत ठीक है, लेकिन ज्यादा थकान या सिरदर्द हो सकता है, इसलिए थोड़ा आराम भी जरूरी है। मूलांक 2 : आज भावनाएं थोड़ी हावी रह सकती हैं। छोटी बातों पर मन दुख सकता है, लेकिन अपनों से बातचीत करने पर दिल हल्का होगा। रिश्तों में समझदारी दि...