नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Numerology Horoscope 16 January 2026: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। आइए जानते हैं, 16 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा मूलांक 1- आज का दिन आपके लिए ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा रहेगा। किसी जरूरी काम में आपकी बात सुनी जाएगी और लोग आपकी राय को अहमियत देंगे। कामकाज में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। घर-परिवार में भी आपका प्रभाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन में अगर आप पहल करते हैं, तो बात आपके पक्ष में जा सकती है। मन में थोड़ी बेचैनी रहेगी, लेकिन धैर्य से काम लिया तो दिन अच्छा गुज़रेगा। किसी सीनियर व्यक्ति की सलाह आज रास्ता दिखा सकती है। मूलांक 2- आज मन थोड़ा भावुक रह सकता...