नई दिल्ली, जुलाई 15 -- People Born on 16th: ऐसा नहीं है कि सिर्फ कुंडली के जरिए ही आप लोगों के स्वभाव और भविष्य को जान सकते हैं। न्यूमेरोलॉरी यानी कि अंकशास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि के जरिए भी उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आज बात करेंगे किसी भी महीने की 16 तारीख को जन्मे हुए लोगों के बारे में। 16 तारीख को जन्मे हुए लोगों का मूलांक 7 होता है जोकि बहुत ही शुभ माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर 16 तारीख को जन्मे हुए लोग स्वभाव से कैसे होते हैं? साथ ही जानेंगे कि इनका भविष्य कैसा हो सकता है।16 तारीख को जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी और स्वभाव इस तारीख को जन्मे हुए लोग की पर्सनैलिटी तो मैग्नेट के जैसे होती है। इनकी आंखें बड़ी होती है और स्वभाव से ऐसे लोग काफी शांत होते हैं। 16 तारीख को जन्म लेने वाले लोग ईमानदारी कभी...