नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में हर कोई सुकून चाहता है। ऐसे में अगर लाइफ पार्टनर अच्छा हो तो जिंदगी आसान सी हो जाती है। अगर आपको सही लाइफ पार्टनर की तलाश है तो आप न्यूमेरेलॉजी की मदद से अपना काम आसान बना सकते हैं। न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंकशास्त्र में कई ऐसे मूलांक हैं, जो ना सिर्फ पार्टनर के प्रति लॉयल होते हैं बल्कि हर मुश्किल में खुद आगे आ जाते हैं। आज बात करेंगे ऐसे ही 3 मूलांक के बारे में जिनके जातक हसबैंड मैटेरियल होते हैं। बता दें कि मूलांक किसी भी इंसान की बर्थडेट के योग से निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन 3 मूलांक के बारे में... मूलांक 2: मूलांक 2 के ग्रह स्वामी चंद्रदेव हैं। इस वजह से मूलांक 2 के जातक बेहद ही इमोशनल होते हैं। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, ऐसे ल...