नई दिल्ली, जनवरी 14 -- न्यूमेरेलॉजी के अनुसार हर एक दूसरा व्यक्ति एक-दूसरे से काफी अलग होता है लेकिन कुछ लोगों के गुण एक जैसे ही होते हैं। आज बात करेंगे उन मूलांकों की जो आसानी से किसी को भी जज कर लेते हैं। हालांकि ये आदत अच्छी नहीं है लेकिन कई बार इसी वजह से हम सही और गलत की पहचान भी कर पाते हैं। कुछ मूलांक ऐसे हैं जो सही तरीके से और सही चीज के लिए लोगों को जज करते हैं वहीं कुछ लोग बेवजह ही आते-जाते किसी को भी जज करने लगते हैं। नीचे जानें इन मूलांकों के बारे में...मूलांक 1 इस मूलांक के लोग लोगों को बहुत जज करते हैं। बता दें कि किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह सूर्य होता है। इस मूलांक के लोग अपने काम को पूरे फोकस के साथ करते हैं लेकिन इनकी एक आदत है जो इन्हें ओवरथिंकर ...