नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Most Sensetive Numerology Number: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में ऐसे मूलांकों का जिक्र है जो काफी सेंसेटिव होते हैं। ऐसे लोग हर किसी की इज्जत करते हैं और सभी के इमोशन का पूरा ख्याल रखते हैं। इन्हें ग्रीन फ्लैग भी कहा जा सकता है क्योंकि ये ना तो किसी इंसान और ना ही किसी रिश्ते को टाइमपास समझते हैं। नीचे विस्तार से जानें ऐसे लोग कौन होते हैं?मूलांक 2 ये मूलांक उन लोगों का होता है जिनका जन्म 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है। ये मूलांक नंबर बहुत ही सेंसेटिव होता है क्योंकि इसमें अपने स्वामी ग्रह चंद्रमा की तरह ही सारे गुण होते हैं। मूलांक 2 वाले लोग ना सिर्फ सेंसेटिव होते हैं बल्कि ये सामने वाले को खूब पैंपर करना भी जानते हैं। इन्हें पता है कि किसे किस तरह का कम्फर्ट देना है। इनकी हीलिंग पावर सबसे ज्यादा होती है। ...