नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Numerology Horoscope, 1 October 2025 Ka Ank Rashifal: जिस तरह नाम के अनुसार राशियों के जरिए राशिफल का आंकलन किया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार, अंक राशिफल का आंकलन किया जाता है। अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि के जरिए भी आप दैनिक राशिफल जान सकते हैं। 1 अक्टूबर को बुधवार का दिन है। इस दिन मूलांक 4 वालों को नए मौके मिलेंगे वहीं, मूलांक 6 वालों को किस्मत का साथ मिलेगा। अंक ज्योतिष के अनुसार जानें, मूलांक 1 से लेकर 9 तक का बुधवार का दिन कैसा रहेगा-जन्मतिथि से जानें 1 अक्टूबर का अंक राशिफलमूलांक-1 आज मूलांक-1 वालों को बैलेंस बनाने पर जोर देने की जरूरत है। रिश्तों में ईमानदारी और खुला संवाद बहुत जरूरी है। पेशेवर तौर पर, तनाव को मैनेज करना और कार्यों को प्रभावी ढंग से प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। ...