नई दिल्ली, जनवरी 24 -- न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र की दुनिया ज्योतिष शास्त्र से एकदम अलग है। ज्योतिष शास्त्र में सब कुछ राशियों के आधार पर होता है। वहीं अंकशास्त्र में सारी चीजों का आंकलन मूलांक से होता है। मूलांक आपकी जन्मतिथि का ही योग है। आज बात करेंगे मूलांक 1 वालों के बारे में। बता दें कि ये मूलांक उन लोगों का होता है, जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है। इन लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है और इनकी जिंदगी इस ग्रह से काफी प्रभावित दिखती है। सूर्य की एनर्जी की वजह से इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी हमेशा से रहती है। साथ ही ये लोग बेहद ही साहसी और कॉन्फिडेंट होते हैं। हालांकि इन्हें कुछ लोगों से जरूर बचकर रहना चाहिए।इन लोगों से दूर रहें मूलांक 1 वाले न्यूमेरेलॉजी के अनुसार मूलांक 1 वाले जातकों को हमेशा मूला...