नई दिल्ली, अगस्त 19 -- कोई भी व्यक्ति कैसा है? या किसी स्थिति में वह किस तरह से रिएक्ट करता है? इसका पता उसकी बर्थ डेट से लगाया जा सकता है। अंकशास्त्र में इस बात का जिक्र है कि हर तारीख पर जन्मे लोगों का स्वभाव अलग अलग होता है। वहीं कुछ तारीख ऐसी हैं जिनके योग पर एक ही तारीख आती है। तो ऐसे में इन तारीखों पर जन्मे लोगों का स्वभाव लगभग एक सा होता है। आज बात करेंगे मूलांक 1 वालों की। किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 1 होगा। बता दें कि मूलांक 1 वालों का स्वामी ग्रह सूर्य होता है।ऐसे होते हैं मूलांक 1 वाले लोग मूलांक 1 से ताल्लुक रखने वाले लोग जन्म से ही लीडर होते हैं। ये काफी साहसी होते हैं। जीवन में आने वाले किसी भी तरह की परेशानी को ये आसानी से पार कर ले जाते हैं। जल्दी परेशान नहीं होते हैं। इन्हें किसी के...