नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- किसी भी शख्स के स्वभाव और सोच को आप उसकी बर्थडेट से जान सकते हैं। बता दें कि बर्थडेट के हिसाब से ही सबका मूलांक बनता है। न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में बर्थडेट के योग को ही मूलांक कहा जाता है। शास्त्र में ऐसे मूलांक हैं जो एक-दूसरे से काफी अलग हैं लेकिन कहीं ना कहीं कुछ चीजें सेम ही होती हैं। तो आज उन मूलांकों की बात करेंगे जो हर एक स्थिति में अपना बैलेंस अच्छा बनाकर रखते हैं। खराब से खराब सिचुएशन में भी इन मूलांक के लोग खुद को शांत रख लेते हैं और हर फैसला समझदारी के साथ लेते हैं। जानते हैं कि आखिर अंकशास्त्र के इतने बैलेंस्ड मूलांक कौन-कौन से हैं?मूलांक 2 वाले होते हैं इमोशनल वैसे तो अंकशास्त्र के हर एक मूलांक अपने आप में बेस्ट हैं लेकिन कुछ का तो कोई जोड़ नहीं है। ये मूलांक हैं- 2, 6 और 7। शास्त्र के हिसाब से ...