नई दिल्ली, अगस्त 28 -- September Born People: बस कुछ ही दिन में सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। सितंबर के आते-आते मौसम में नमी आने लगती हैं और मन भी शांत सा रहने लगता है। ठंडी हवाओं के झोंकों से राहत भी खूब मिलती है। साथ ही अंदर ही अंदर एक ऐसी एनर्जी का एहसास होता है कि सब कुछ अच्छा होने वाला है। पॉजिटिविटी से भरे सितंबर के महीने में जन्मे लोग भी कुछ ऐसे ही होते हैं। सितंबर में जन्मे हुए लोग कन्या और तुला राशि के होते हैं। ऐसे में इनके अंदर इन दोनों राशियों के गुण देखने को मिल जाते हैं। आज बात करेंगे उन चीजों के बारे में जो सितंबर के महीने में जन्म लेने वालों को दूसरों से अलग बनाती है। साथ ही इनकी कमजोरियों के बारे में भी जानेंगे।डिसिप्लिन में रहना है पसंद सितंबर में जन्म लेने वाले लोगों को डिसिप्लिन में रहना खूब पसंद है। ये चाहते हैं ...