नई दिल्ली, जुलाई 24 -- People Born on 24: न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंकशास्त्र में हर एक तारीख के पीछे अलग-अलग कहानी बताई गई है। हर एक तारीख अपने आप में खास है। अलग-अलग तारीखों में जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी का अंदाजा अंकशास्त्र के जरिए ही लगाया जा सकता है। आज बात करेंगे किसी भी महीने की 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों की। बता दें कि इनका मूलांक 6 होता है। इनका ग्रह स्वामी शुक्र होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर 24 तारीख को जन्मे हुए लोगों की पर्सनैलिटी, करियर और लवलाइफ कैसी होती है?24 तारीख को जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी और स्वभाव 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोग मजबूत इरादों वाले होते हैं। एक बार ये जो भी ठान लेते हैं फिर उसे पूरा करके ही चैन की सांस लेते हैं। मां-पिता का सम्मान करते हैं। ये जो भी सपने देखते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। हर काम मे...