नई दिल्ली, जुलाई 23 -- People Born on 23: अंकशास्त्र के हिसाब से कैलेंडर की हर तारीख अपने आप में खास है। किसी भी व्यक्ति की बर्थ डेट उसके ओवरऑल पर्सनैलिटी को बता सकती है। आज बात करेंगे कि आखिर 23 तारीख को जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं? साथ ही जानेंगे कि इनकी पर्सनैलिटी से लेकर करियर और लवलाइफ के भी बारे में....23 तारीख को जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी और स्वभाव 23 तारीख को जन्म लेने वाले सोच के मामले में दूसरों से काफी अलग होते हैं। ऐसे लोग मुश्किल से मुश्किल चीज का भी हल आसानी से निकाल लेते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ में आई उलझनों का भी हल इनके पास होते हैं। इनकी एक ही कमजोरी है और वो है इनका गुस्सा। इन्हें गुस्सा जल्दी आता है। इनकी सबसे पॉजिटिव चीज ये है कि ये हालात के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। पर्सनैलिटी की बात करें तो ये मीडियम हाइट वाल...