नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंकशास्त्र में 1 से लेकर 9 नंबर तक के मूलांकों के बारे में बताया गया है। ये मूलांक लोगों की जन्मतिथि के आधार पर होते हैं। किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि ये योग को ही मूलांक कहा जाता है। अगर किसी व्यक्ति का मूलांक पता हो तो उसके स्वभाव के बारे में तो आप जान ही लेंगे। साथ ही उसके करियर, शादी और बाकी चीजों को आसानी से समझ सकते हैं। अंकशास्त्र में कुछ मूलांकों को काफी अच्छा और लकी भी बताया गया है। आज बात करेंगे उस मूलांक की जिनमें कॉन्फिडेंस कूट-कूटकर भरा होता है।इस मूलांक के लोग होते हैं काफी कॉन्फिडेंस शास्त्र के हिसाब से मूलांक 1 वाले जातकों में भर-भरकर कॉन्फिडेंस होता है। इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं। ऐसे में मूलांक 1 वालों को करियर में खूब सफलता मिलती है। साथ ही अपने जबरदस्त कॉन्फिडेंस...